स्वस्छता के क्षेत्र में माँ-बेटी होगी सम्मानित... Bhilai's family will be honored in Ayodhya

भिलाई (khabargali) भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में 21 सितंबर को देशभर से सामाजिक कार्य करने वाली संस्था और व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यपाल नागालैंड व केरल निखिल कुमार मौजूद रहेंगे। सम्मानित होने वालों में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाला भिलाई का यादव परिवार भी शामिल है। यह परिवार हर दिन धार्मिक स्थलों, तालाबों आदि की सफाई करता आ रहा है।

19 साल से जुटे हैं सफाई कार्य में