see list… cg news raipur news raipur police cg latestnews police department news khabargali

रायपुर (khabargali) पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Police Transfer) हुआ है। जिसमें SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत 55 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। यह तबादला मैदानी प्रशासनिक कसावट लाने के लिए किया गया है। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यह ट्रांसफर आदेश जारी किया है।