see order

रायपुर (खबरगली) बीते शनिवार को आईएएस के थोक में तबादले के बाद राज्य सरकार ने अब थोक में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. रविवार को एक साथ किए गए 20 आईपीएस के तबादले में पवन देव से लेकर अंकित गर्ग, ध्रुव गुप्ता, दीपक कुमार झा से लेकर विजय पांडे तक शामिल हैं.