service pandals for pedestrians at these 60 places cg News hindi news latest news khabargli

डोंगरगढ़ (khabargali) शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र का आज से प्रारंभ होगा। शहर से लेकर गांवों में नवरात्र पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। डोंगरगढ़ मां बलेश्वरी परिसर में नौ दिनों तक मेला लगेगा। नवरात्र के दौरान मां बलेश्वरी दर्शन के लिए 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिकोण से 900 पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा मेला स्थल से लेकर सीढ़ियों व मंदिरों में भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मेला में यहां के स्थानीय व्यापारियों से लेकर आसपास व दूर-दराज से लोग व्यापार करने पहुंचते हैं, जिन पर माता की कृपा बरस