several people were crushed

कोंडागांव (khabargali)  शहर के राम मंदिर चौक में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं।