the sister pushed two innocent children into a well

राजनांदगाव (खबरगली) खैरागढ़ जिले में रविवार शाम गांव के एक कुएं से दो मासूम भाई-बहन के शव बरामद हुए। जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया। तीन वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय उसकी बहन को जब मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला गया। 

इसके बाद पूरे गांव में चीख-पुकार सुनाई देने लगी और हर कोई इस दर्दनाक दृश्य को देखकर सन्न रह गया। यह खौफनाक घटना छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानदी की है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। उनके मुंह कपड़े से बंधे मिले। बच्चों के पिता गजानंद वर्मा और मां मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है।