six people died in a single day

भिलाई (khabargali)  नंदिनी थाना क्षेत्र में एक ही दिन चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसमें तीन दुर्घटनाएं रात में एक शुक्रवार शाम को हुई। पहली घटना में दो बाइक आमने सामने टकराई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरी घटना में खड़ी ट्रक में जाकर बाइक सवार घुस गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना में दो कार आपस में भिड़ गई। जिसमें चार लोगों घायल हो गए। चौथी घटना में ट्रक की चपेट में दो मोपेड सवारों ने दम तोड़ दिया। सभी मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।