So far 14 devotees have died in Gangotri-Yamunotri Dham

ऋषिकेश में फूटा लोगों का गुस्सा

देहरादून (khabargali) चार धाम यात्रा बीते 10 मई से शुरू है. इस दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है. महज कुछ दिनों के भीतर लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि इस बीच लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अभी तक कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. हाल ही में यमुनोत्री यात्रा में गुजरात और महाराष्ट्र के दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. ये सभी मौतें ह्रदय गति के रुकने के चलते हुई हैं.