गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में 14 श्रद्धालुओं की अब तक हो चुकी है मौत

So far 14 devotees have died in Gangotri-Yamunotri Dham, a large number of pilgrims have gathered in Kedarnath, Badrinath, Gangotri and Yamunotri Dham, Khabargali

ऋषिकेश में फूटा लोगों का गुस्सा

देहरादून (khabargali) चार धाम यात्रा बीते 10 मई से शुरू है. इस दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है. महज कुछ दिनों के भीतर लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि इस बीच लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अभी तक कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. हाल ही में यमुनोत्री यात्रा में गुजरात और महाराष्ट्र के दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. ये सभी मौतें ह्रदय गति के रुकने के चलते हुई हैं.

वर्तमान समय में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी तथा भटवाड़ी क्षेत्र में वर्षा हो रही है.यमुनोत्री धाम में भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है एवं गंगोत्री धाम व अन्य तहसील क्षेत्रों में बादल छाए हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आज अपराह्न 2 बजे तक गंगोत्री धाम में दस हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे और विभिन्न जगहों से लगभग अट्ठाईस हजार यात्री गंगोत्री धाम की तरफ बढ़ रहे हैं. यमुनोत्री धाम में भी दो बजे तक साढे़ आठ हजार लोगों ने दर्शन कर लिया था और लगभग बीस हजार लोग विभिन्न पड़ावों से यमुनोत्री मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं.

5-5 दिन से लोग कर रहे इंतजार

इसके अलावा चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके चलते अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है और साथ ही रजिस्ट्रेशन ना होने से भी लोगों के मन में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. 5-5 दिन से लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.