Speech Art organised by Suhini Soch and Sahu Business Cell

सुहिणी सोच और साहू व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्पीच आर्ट का आयोजन

रायपुर (khabargali) सुहिणी सोच और साहू व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्पीच आर्ट में आज प्रभावी बोलने की कला के प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वतीय दिवस था । जिसमें प्रशिक्षक सी.ए. चेतन तारवानी ने लोगों को भाषण या स्पीच देने के गुरों के बारे में बताया। उन्हें अपने प्रशिक्षण के दौरान स्पीच देने से पहले उसकी तैयारी के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने भाषण देने से ज्यादा उसकी तैयारी पर जोर दिया।