sports training will be provided to rural sports talents and 50 girls from 17 villages are taking training

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए खेल प्रशिक्षण को मिलेगा और बल

17 गाँवों की 50 बालिकाएँ ले रहीं प्रशिक्षण, राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर रहीं क्षेत्र का नाम रोशन

रायगढ़ (खबरगली) जिले के पुसौर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम बड़े भंडार में नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह कबड्डी प्रशिक्षण शेड का उद्घाटन शनिवार को किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल), रायगढ़ के सामाजिक सरोकारों के तहत निर्मित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जरिए स्पोर्ट्स प्रशिक्षण को बल मिलेगा। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सँवारने