अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ में नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

Adani Foundation inaugurates newly built sports complex in Raigarh, sports training will be provided to rural sports talents and 50 girls from 17 villages are taking training, Chhattisgarh, Khabargali

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए खेल प्रशिक्षण को मिलेगा और बल

17 गाँवों की 50 बालिकाएँ ले रहीं प्रशिक्षण, राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर रहीं क्षेत्र का नाम रोशन

रायगढ़ (खबरगली) जिले के पुसौर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम बड़े भंडार में नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह कबड्डी प्रशिक्षण शेड का उद्घाटन शनिवार को किया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल), रायगढ़ के सामाजिक सरोकारों के तहत निर्मित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जरिए स्पोर्ट्स प्रशिक्षण को बल मिलेगा। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सँवारने और बालिकाओं को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। वहीं, इनकी व्यायाम सम्बन्धि जरूरतों हेतु इस प्रशिक्षण शेड को आधुनिक जिम उपकरणों से लैस किया गया है।

राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच रहीं ग्रामीण बेटियाँ

अदाणी पॉवर, रायगढ़ द्वारा क्षेत्र की बालिकाओं को कबड्डी प्रतिस्पर्धा के लिए जरूरी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गई थी। वर्ष 2024-25 में इस प्रशिक्षण केंद्र की 8 बालिकाओं का चयन छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ। इनमें से कु. सानिया यादव का चयन 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (गया, बिहार) में हुआ, जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर जिले का गौरव बढ़ाया। वर्तमान में अदाणी पॉवर, रायगढ़ के आसपास के 17 गाँवों से 50 बालिकाएँ तीन अनुभवी कोच के द्वारा कबड्डी प्रशिक्षण ले रही हैं, जो अब इस कबड्डी शेड में नियमित रूप से आधुनिक उपकरणों के साथ तकनीकी कौशल और मानसिक दृढ़ता का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इससे उनकी खेल क्षमता में निरंतर निखार तो आएगा ही, साथ ही यह ग्रामीण खेलों के विकास का एक प्रेरणास्रोत भी बनेगा।

Adani Foundation inaugurates newly built sports complex in Raigarh, sports training will be provided to rural sports talents and 50 girls from 17 villages are taking training, Chhattisgarh, Khabargali

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में सराहनीय पहल

स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कबड्डी शेड को क्षेत्र की बेटियों के लिए खेल और आत्मनिर्भरता का केंद्र बनने वाला और यह प्रयास निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में बड़ी उपलब्धि साबित होगी। अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं, अंचल के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहा है।

शेड के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि एपीएल समूह के संचालन और रखरखाव सलाहकार श्री जयदेब नंदा थे। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री ओम प्रकाश गुप्ता, उपसरपंच प्रतिनिधि श्री घनश्याम यादव एवं श्री पंचानंद गुप्ता मौजूद थे। वहीं, एपीएल रायगढ़ के चीफ बिजनेस ऑफिसर श्री सुधाकर टंडन, एचआर हेड श्री घनश्याम दास गर्ग, सुरक्षा प्रमुख श्री नटवरसिंह, संयंत्र संचार प्रमुख श्री धनंजय सिंह, सिविल हेड श्री धर्मेंद्र सिंह, अदाणी फाउंडेशन के समस्त कर्मचारी तथा महिला कबड्डी की टीम उपस्थित थी।

Adani Foundation inaugurates newly built sports complex in Raigarh, sports training will be provided to rural sports talents and 50 girls from 17 villages are taking training, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर मुख्य अतिथि श्री जयदेब नंदा ने खुशी जाहीर करते हुए कहा, "एपीएल, रायगढ़ द्वारा कबड्डी जैसे प्राचीन खेल के प्रोत्साहन की पहल काफी प्रसंसनीय है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए उपस्थित सुविधाएँ निश्चित ही इन सभी को न सिर्फ राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में उपयोगी साबित होगी। मैं आज इस मंच से इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ और बधाई देता हूँ।"

Category