Sriharikota

श्रीहरिकोटा (khabargali ) भारत ने सोमवार को रडार इमेजिंग उपग्रह ईओएस-04 सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसके साथ ही भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष मिशन के साथ अपने 2022 की यात्रा की शुरूआत कर दी है। सोमवार 14 फरवरी सुबह 5.59 बजे भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी52 तीन उपग्रहों को ले जाने वाले पहले लॉन्च पैड से लॉन्च हुआ, जिसमें पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-04 भी शामिल है, जिसे पहले आरआईसैट-1ए नाम दिया गया था। मल्टीपल सैटेलाइट लॉन्च स्पेस मिशन 18 मिनट तक चला। अपनी उड़ान में 17 मिनट से भी अधिक समय में रॉकेट ने अपने प्राइमेरी पैसेंजर 1,710 किग्रा ईओएस-04 को 529 क