SSP ने अपने सामने करवाया नष्ट खबरगली Bulldozer runs on liquor worth Rs 1.5 crore

रायपुर (khabargali) छापेमारी में जब्त शराब पर आज रोलर चलाकर नष्ट किया गया। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के उपस्थिति में रायपुर जिला के सभी 31 थानों में आबकारी अधिनियम के 1638 प्रकरणों में जप्त शराबों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गयी।

आपको बता दें कि शराब जब्ती में 33534 लीटर शराब, जिसमें 12351 लीटर देशी, 17351 लीटर विदेशी 3394 लीटर महुआ शराब, 459 लीटर बीयर कीमती 1 करोड़ 40 लाख रुपए  की शराब थी। आबकारी अधिनियम में निहित प्रवधान के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के द्वारा नष्टीकरण किया गया।