state government issued order cg news hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में पेंशनरों का भी महंगाई भत्ता बढ़ गया है। दिवाली के ठीक पहले राज्य सरकार ने पेंशनर्स के महंगाई राहत ( DR Hike) में वृद्धि कर दी है। पहले 1अक्टूबर 2024 से पेंशनरों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। सातवें वेतनमान के तहत रिटायर हुए कर्मचारियों को ये फायदा मिलेगा।

वहीं छठे वेतनमान के तहत रिटायर हुए कर्मचारियों के महंगाई राहत में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जिसके तहत अब छठे वेतनमान के पेंशनर्स को 239 प्रतिशत डीआर मिलेगा। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत के साथ एरियर्स नहीं मिलेगा। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।