State Level Journalism Award

भोपाल (khabargali) माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने ख़बरगली को बताया कि ‘मध्यप्रदेश संदेश’ के पूर्व संपादक तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यपालक निदेशक एवं महानिदेशक रहे अरविन्द चतुर्वेदी का सम्मान किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान कमाल, रमेश तिवारी, सर्वदमन पाठक, महेश दीक्षित और मुकुन्द प्रसाद मिश्र को ‘हुक्मचंद नारद पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।

Tags