Suhini Soch's family Holi gathering was full of fun

रायपुर (खबरगली) सभी रंगो का मेल है होली, मन का उल्लास है, जीवन में कुछ इस तरह से मस्ती और उत्साह का समा बना सुहिणी सोच संस्था की होली मिलन का , सुहिणी सोच संस्था का होली मिलन बड़े ही पारिवारिक ढंग से होटल किंगसवे में सम्पन्न हुआ संस्था की टीम का सहयोग व सभी सदस्यो का योगदान भलिभांति देखा गया संस्था की संस्थापिका मनिषा तारवानी व अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने विविध मनोरजंक गेम्स में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सचिव पूनम बजाज ने बताया कि फूलों से खेली गई होली का लुत्फ सभी ने लिया उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने साझा की।