जानिए किस पैनल से कौन है प्रत्याशी ?
रायपुर (khabargali) रायपुर प्रेस क्लब चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, चूनाव में 5 पैनल के प्रत्याशी उतरने से चुनावी माहौल हाइप्रोफाइल हो गया है। अध्यक्ष और महासचिव पद को लेकर बेहद कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। इन 5 पैनलों में संगवारी पैनल, प्रगतिशील पैनल,स्वतंत्र पैनल, प्रतिष्ठा पैनल ,संकल्प पैनल के बीच मुकाबला है। इसके अलावा स्वतंत्र रूप से महासचिव पद के लिए सुधीर तम्बोली "आजाद", उपाध्यक्ष पद के लिए बृजनारायण साहू और कोषाध्यक्ष पद के लिए सरनजीत सिंह तेतरी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। इसमें संगवारी प