रायपुर (khabargali) तारवानी एंड एसोसिएट्स के आर्टिकल्स के सीए बनने पर केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन ऑफिस के पाँचवे फ्लोर में किया गया आर्टिकल्स सृजन गुप्ता ,ईशा तिवारी,तनमय अग्रवाल के सीए परीक्षा के शुभ अवसर पर तारवानी एसोसिएट्स द्वारा केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में तारवानी एसोसिएट्स के सभी सदस्य एवं स्टाफ एवं वर्तमान सीए आर्टिकल्स मौजूद थे जिसमें सभी पुराने आर्टिकल्स जो वर्तमान में सीए बन चुके हैं उन सबने अपना अनुभव साझा किया और सभी सदस्य स्टाफ एवं वर्तमान आर्टिकल्स को रिफ्रेशमेंट बांटा गया और केक कटिंग भी किया गया और सभी पुराने आर्टिक
- Today is: