then 99 thousand rupees were withdrawn from the account through Phone-Pay

अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो कैसे पेटीएम यूपीआई आईडी करें ब्लॉक

रायपुर (khabargali) एक शातिर चोर ने पहले मोबाइल चुराया फिर उसके फोन-पे एकाउंट से 99 हजार रुपये गायब कर दिए। युवक की शिकायत पर आजाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अविनाश मिश्रा 24 मई की रात करीब 8 बजे सब्जी खरीदने मंगलबाजार गया था। वहां किसी ने उनका वीवो मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपए है। घर पहुंचने के बाद अविनाश ने दूसरे मोबाइल नंबर से अपने चोरी हुए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। मोबाइल रखने वाले ने उनसे बात नहीं की, बल्कि वाट्स