there was mourning in the entire village...cg news hindinews cg bignews latestnews khabargai

राजनांदगाव (khabargali)  मुढ़ीपार-जोरातराई में मार्ग पर सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में पांच स्कूली बच्चे व तीन मजदूर शामिल थे। मृतकों में चार बच्चे मनगटा गांव के थे और एक जोरातराई निवासी था। आपदा से भरे इस घटना से मनगटा व जोरातराई गांव स्तब्ध है। 

गांव में छाया मातम