there will be no supply from 32 tanks. cg news cg big news water supply cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) नगर निगम फिल्टर प्लांट की 1400 MM व्यास की रॉ-वाटर पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मरम्मत कार्य के चलते 4 मार्च की शाम शहर की 32 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी। कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि मरम्मत में लगभग 10 घंटे शटडाउन किया जाएगा।