thieves arrived wearing women's gowns and masks cg news cg big news latest news khabargali

बिलासपुर (khabargali) गाउन और मुखौटा चोर गिरोह शहर में चोरी कर रहे हैं। रविवार की रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने पार कर दिए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर का है। चोरों ने कुछ उसी तरह का मुखौटा पहन रखा था जैसा कि स्पेनिश वेब सीरीज मनी हाइस्ट में दिखाया गया था।