those with less than 70 percent will not get admission even in Arts. raipur news cg big news Hindi news ptrsu latest news khabargali

 रायपुर(khabargali) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए 17 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू रही है। शहर के प्रतिष्ठित शासकीय साइंस कालेज, छत्तीसगढ़ कालेज, डीबी गर्ल्स कालेज, दुर्गा कालेज, राधा नवीन कन्या कालेज में प्रवेश के लिए 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होना जरूरी है, नहीं तो आर्ट्स में भी प्रवेश नहीं मिलेगा।