transfer took place 15 days ago... cg news hindinews cg bignews latestnews khabrgali

भिलाई (khabargali) पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ कांस्टेबल अभिषेक राय ने सल्फास खाकर जान दे दी। कांस्टेबल शहीद का बेटा था। उसे अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। आत्महत्या की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।