UG

नई दिल्ली (khabargali) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने साफ किया है कि अब जेईई मेन्स और नीट परीक्षा 2020 को और नहीं टाला जाएगा. NTA ने कहा कि JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी, जो क्रमशः 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर हैं। हालांकि अभी भी इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग जमकर उठ रही है लेकिन एजुकेशन मिनिस्ट्री यह साफ कर चुकी है कि किसी भी कीमत पर अब परीक्षा और नहीं टाली जाएगी.