वेतन कटौती के खिलाफ 31 दिसंबर से 'चक्काजाम' और दुकान बंदी की चेतावनी

रायपुर में मदिरा कर्मियों के वेतन में 10 हजार तक की कटौती

शराब दुकान के सेल्समैन और सुपरवाइजरों में भारी आक्रोश, कंपनी को अल्टीमेटम- 'वेतन लौटाओ वरना बंद रहेंगी दुकानें'

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शासकीय अंग्रेजी और देशी मदिरा दुकानों के कर्मचारियों ने प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीआईएस (BIS) कंपनी द्वारा नवंबर माह के वेतन में की गई भारी कटौती से नाराज सुपरवाइजरों, सेल्समैनों और मल्टीवर्कर्स ने इसे 'हिटलरशाही' फैसला करार देते हुए उग्र आंदोलन का ऐलान किया है।