विधायक के प्रतिनिधि से की पूछताछ खबरगली CBI again reached Bhilai

भिलाई (khabargali) सीबीआई ने भिलाई में दूसरी बार दस्तक दी। सीबीआई की टीम गुरुवार को भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि और व्यवसायी भोलू श्रीवास्तव के घर बालाजी नगर खुर्सीपार पहुंची। उसे फोन कर घर बुलाया।

सीबीआई की टीम ने अपना परिचय दिया। इसके बाद 25 मिनट तक पूछताछ की। अंत में घर का फोटो खींचकर चले गए। चर्चा यह भी है कि टीम तीन अन्य पार्षदों के घर पर भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उनके भी तार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े हैं।