विश्व आदिवासी दिवस विशेष : रायपुर में 3 दिनों तक दिखेगी छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति की झलक... World Tribal Day special: A glimpse of tribal culture of Chhattisgarh will be visible in Raipur for 3 days... latestnews hindnews bignews khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ”छत्तीसगढ़ जनजातीय अदभुत एवं विविध संस्कृति” पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। घड़ी चौक के निकट कलावीथिका महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित यह प्रदर्शनी क्लाउड एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक चलेगी। 

इसका शुभारम्भ शुक्रवार शाम 5: 00 बजे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेश महामंत्री भाजपा, पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, डॉ. आशुतोष शुक्ला डायरेक्टर ग्रेसियस ग्रुप ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज एवं संचालक संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।

जनजातीय संस्कृति पर फोटो प्रदर्शनी