भिलाई (khabargali) हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अपने शोधार्थियों को थीसीस लिखने के दौरान नकल करने को लेकर चेता दिया है। विवि पीएचडी सेल को पीएचडी शोधार्थियों की थीसीस में लगातार कट-कॉपी-पेस्ट कॉन्टेंट मिल रहा है। यह कंटेंट 15 से 22 फीसदी तक मिला है, जिसे इंटरनेट से निकालकर थीसीस में जोड़ा जा रहा है। फिलहाल, विवि ने इस शोधार्थियों को उनके थीसीस लौटा दिए हैं।
- Today is: