water hyacinth stuck in the intake well... Latest news Hindi news Big news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर को जला पूर्ति करने वाले इंटेकवेल में बड़े पैमाने पर जलकुम्भी फंस गयी है। इस वजह से शहर के दो दर्जन से अधिक टंकियां रात में फिल्टर्ड पानी से नहीं भर पाईं हैं।

नतीजतन आज सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहा। फील्टर प्लांट के कर्मियों ने यह जानकरी दी है। कुछ लोगों के मुताबिक रविवार शाम को भी कम ही पानी ही सप्लाई हुआ था।