where every cup tells the story of Naxalism

जगदलपुर (खबरगली) बस्तर में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक अनूठी पहल के तहत कल 17 नवंबर को ‘पंडुम कैफे’ का उद्घाटन होगा। यह कैफे विशेष रूप से नक्सली हिंसा के पीड़ितों और मुख्यधारा में लौट चुके पूर्व माओवादी कैडरों को रोजगार देगा। मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल जगदलपुर स्थित पूना मार्गम परिसर में इस कैफे का शुभारंभ करेंगे। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदराज पट्टलिंगम ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य पुनर्वास को एक स्थायी आजीविका से जोड़ना है। कैफे में काम करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन और पुलिस