will start before Chhath cg news hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी से नया रायपुर के लिए रेलवे और एनआरडीए के सयुक्त अभियान से दो मेमू लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना में करीब 548 करोड रुपए खर्च आएगा। यह ट्रेन नया रायपुर से अभनपुर तक चलाई जाएगी। ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 मिनट में अभनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ बोगी होगी।