ये प्रमुख निर्देश दिए... Collector-SP conference

रायपुर (Khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत गुरुवार को राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में हुई। पहले दिन हुई बैठक में सीएम ने सभी विभागों में संचालित शासन की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम के तीखे तेवर देखने को मिले। सीएम ने अधिकारियों द्वारा आम जनता और स्कूली छात्राओं से दुर्व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई थी। साथ ही सीएम ने हिदायत दी है कि अफसर पुरानी शैली बदल लें। आम जनता के साथ बातचीत में संयम बरते। सीएम ने अफसरों से दो टूक कह दिया है कि आपके अधीनस्थ अधिकारी भाषा संयम न रखें, तो उन पर तत्काल सख्त कार्रवाई करे