यह है बड़ी वजह...Paris Olympics 2024: Vinesh Phogat declared ineligible for Olympics

नई दिल्ली (khabargali) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हाथ से एक गोल्ड निकल गया। महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट जिन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई थी उन्हें ओवरवेट होने की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश को आज देर रात 12:45 पर अपना गोल्ड मेडल मैच यूएसए की रेसलर के खिलाफ खेलना था लेकिन अब वह इस पूरे मैच से ही बाहर हो गईं हैं जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।