पेरिस ओलंपिक 2024 : विनेश फोगाट ओलंपिक के लिए अयोग्य घोषित, यह है बड़ी वजह...

Paris Olympics 2024: Vinesh Phogat declared ineligible for Olympics, this is the big reason... Latest news hindi news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हाथ से एक गोल्ड निकल गया। महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट जिन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई थी उन्हें ओवरवेट होने की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश को आज देर रात 12:45 पर अपना गोल्ड मेडल मैच यूएसए की रेसलर के खिलाफ खेलना था लेकिन अब वह इस पूरे मैच से ही बाहर हो गईं हैं जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।

विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि ये काफी निराशाजनक खबर है कि भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट जिनको 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में गोल्ड मेडल मुकाबला खेलना था उन्हें इस मैच से पहले वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

रात भर टीम के द्वारा उनके वजन को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक था। अभी भारतीय दल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। हम सभी आपसे विनेश की निजता और सम्मान का अनुरोध करते है, जिससे आगे आने वाले इवेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

Category