100 बार उठक-बैठक भी खबरगली As punishment for going to the toilet

अंबिकापुर (Khabargali) सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड अंतर्गत प्रतापगढ़ स्थित डीएवी स्कूल की शिक्षिका ने दूसरी कक्षा की एक छात्रा से क्रूरता की। टॉयलेट जा रही छात्रा को रास्ते में रोककर उसे कक्षा में लाया। फिर 2 डंडे मारे और 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी। छात्रा ने 100 बार उठक-बैठक लगाई, अब वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही है।