100 लोगों ने उठाया सुविधा का लाभ खबरगली Now online registration is possible at home for Rs. 25 thousand

रायपुर (khabargali) खरीदारों को पंजीयन कार्यालय का नाम सुनते ही लगता था कि काम के लिए घंटों समय लग जाएगा पर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री ने इनकी सुविधा बढ़ा दी है। अब जिले में लोग घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री करा रहे हैं। इसके साथ ही डिजिटली साइन के लिए भी जाने की जरूरत नहीं है, मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटली साइन कराकर अपलोड किया जा रहा है।