124 लोग लापता खबरगली Cyclone Ragasa reaches China

बीजिंग (खबरगली)  दुनिया का इस साल का सबसे शक्तिशाली चक्रवात रगासा बुधवार को चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के तट से टकराया। इससे पहले प्रशासन ने लगभग 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

तूफान ने ताइवान में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। यहां अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 124 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में बनी एक झील अचानक टूट जाने के कारण एक पूरा कस्बा डूब गया। फिलीपींस में 4 लोगों की मौत हो गई।

हांगकांग भी सहमा