13 नवंबर को होगा मतदान Nomination process for Raipur South Assembly by-election starts from today

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव के लिए आज 10बजे अधिसूचना का प्रकाशन के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें दलीय प्रत्याशी 21 के बाद ही नामांकन दाखिल करेंगे। अंतिम तिथि 25 और 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 अक्टूबर नाम वापसी, 13 नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी। इस तरह से 13दिनों में दल प्रत्याशी के गुण दोष का आंकलन कर वोटर अपना नया विधायक चुनेंगे।