18 lakh 82 thousand diyas lit together on the banks of Kshipra river in Ujjain

उज्जैन (khabargali) महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी तट एक साथ 18.82 लाख दीये जगमगा उठी. वहीं पूरे शहर में 21 लाख दीपक जलाए गए. शहर में दीपक जलाने का विश्व रिकार्ड बना. इससे पहले अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था. यह पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट था. उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में 22 हजार वॉलंटियर्स ने 18 लाख दीये जलाने में मदद की. इसके बाद रामघाट पर आतिशबाजी हुई. अयोध्या की तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.