रायपुर (खबरगली) रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने सोमवार को राजिम रेलवे स्टेशन पहुंचकर आगामी राजिम-रायपुर रेल सेवा शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथियों और आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, स्टेज, बैठने की व्यवस्था तथा एलईडी वॉल लगाने जैसी तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को रेलवे शिष्टाचार के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- Today is: