2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की शिकायत के बाद ईडी ने कोर्ट में 13 हजार पन्नों का चालान पेश

अपने ही विभाग के कुल 35 लोगों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू की

रायपुर (khabargali) 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की शिकायत के बाद ईडी ने कोर्ट में 13 हजार पन्नों का चालान पेश कर दिया है। इधर शराब घोटाले के दाग को धोने आबकारी विभाग ने ही कमर कस ली है। इस मामले में अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद अब आबकारी विभाग की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो चुकी है, जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारी उन अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों से दफ्तर में सवालों की पूछताछ कर रहे हैं, जिनके खिलाफ रिश्वत और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं।