2.5 की तीवता से कांपी धरती खबरगली Earthquake of magnitude 2.5 hits Valsad in Gujarat hindi News latest News big News khabargali

गुजरात (खबरगली) गुजरात के वलसाड और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के अनुसार, बुधवार सुबह 8:25 बजे वलसाड में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया। कम तीव्रता के कारण अधिकांश क्षेत्रों में झटके हल्के ही महसूस किए गए। फिर भी, कई लोगों ने डर के कारण घरों से बाहर की ओर दौड़ लगाई।