4 लोगों की मौत 15 हुए घायल खबरगलीAfter the wedding

कोंडागांव (Khabargali) कोंडागांव में शनिवार को हुए एक हादसे में बारातियों से भरा वाहन पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद सगा देखने की रस्म अदा करने धमतरी से मोहपाल दिगानार आए बाराती जब वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी शनिवार रात बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के भूमका के पास वाहन क्रमांक सीजी 17 केएल 0783 अनियंत्रित होकर खेत की मेड़ से टकराकर पलट गया।