बारातियों से भरा वाहन पलटा, 4 लोगों की मौत 15 हुए घायल

A car full of baraatis overturned, 4 people died and 15 were injured latest news hindi news big news khabargali

कोंडागांव (Khabargali) कोंडागांव में शनिवार को हुए एक हादसे में बारातियों से भरा वाहन पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद सगा देखने की रस्म अदा करने धमतरी से मोहपाल दिगानार आए बाराती जब वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी शनिवार रात बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के भूमका के पास वाहन क्रमांक सीजी 17 केएल 0783 अनियंत्रित होकर खेत की मेड़ से टकराकर पलट गया। 

मौके पर ही वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायलों की मौत उपचार के दौरान हो गई। मृतकों में मंगली बाई 60, बुधीयारीन नेताम 70 वर्ष, संग्राम समरथ 48 और सुकारो बाई 55 शामिल हैं। घायलों में से दो को रायपुर रेफर किया गया है। बाकि को सामान्य चोट आई है। कुछ लोगों को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।


 

Category