40 thousand ordinary rail coaches will be converted into coaches like Vande Bharat

300 यूनिट फ्री बिजली, 2 करोड़ आवास, 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे

नई दिल्ली (khabargali) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री का ये छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट है. इस बजट में आज कई बड़े ऐलान किए गए हैं. किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों को ध्यान में रखते हुए अंतरिम बजट 2024 में कई बड़े फैसले किए गए हैं. पीएम आवास योजना, कर्ज मुक्त लोन, आधारभूत ढांचों में निवेश जैसी योजनाओं पर जोर दिया गया है.