72 people applied for two posts of State Information Commissioner

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों के लिए 72 लोगों ने 79 आवेदन किये हैं। सात आवेदकों ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दो-दो आवेदन भेजे हैं, ताकि एक ना मिले तो दूसरा आवेदन मिल जाए। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए बीते 4 मार्च को विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए 79 आवेदनों की सूची बनाई है। इनमें कई सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व पत्रकार के नाम शामिल हैं। वेबसाइट में आवेदकों के नामों की पूरी सूची अपलोड कर दी गई है।