अब बिना फिजिक्स और केमिस्ट्री के होगी सिविल इंजीनियरिंग खबरगली Attention students of Chhattisgarh

भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स का आगाज हो गया है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी। जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी।