अब वोटर लिस्ट से नाम हटाना नहीं होगा आसान खबरगली Election Commission launches e-sign system

नई दिल्ली (खबरगली) बिहार में वोटर कार्ड के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है। एसआईआर (SIR) को विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप तल लगा डाले। ऐसा हंगामा मचा कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। अब इससे सबक लेते हुए वोटर लिस्ट से नाम हटाने के विवाद को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने ‘ई-साइन’ फीचर शुरू किया है। इस बदलाव का मकसद वोटर्स की पहचान के दुरुपयोग को रोकना है, जिससे आलंद जैसे मामलों की दोहराव न हो।